SPSS Full Form in Hindi (SPSS Ka Full Form): आज की पोस्ट में हम बात करेंगे SPSS शब्द के Full Form के बारे में अगर आप स्टूडेंट हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इस शब्द के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
SPSS शब्द विशेष रूप से सामाजिक विज्ञान से जुड़ा है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य रूप से पूछा जाता है अगर आप स्कूल के विद्यार्थी हैं तो भी आपको इस शब्द के बारे में जानना जरूरी है।
इस पोस्ट में हम आपको SPSS क्या है, SPSS का इतिहास, इसके फायदे, SPSS का इस्तेमाल कहां किया जाता है और SPSS Full Form के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे बस उसके लिए आपको हमारी पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ना है।
SPSS क्या होता है?
SPSS एक बहुत ही पुराना और भरोसेमंद Data Analysis करने वाला सॉफ्टवेयर पैकेज है जिसे शोधकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र का Detailed Analysis करने के लिए Use किया जाता है।
Researchers के द्वारा SPSS का प्रयोग Scientific Analysis करने के लिए, Market Analysis करने के लिए, Health Analysis करने के लिए, Data Analysis करने के लिए, और अलग-अलग तरह की सर्वे कंपनियों के आंकड़ों की Editing और Analysis के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
डाटा चाहे किसी भी स्त्रोत से प्राप्त हो जैसे रिसर्च का डाटा, आपके मोबाइल या कंप्यूटर के डेटाबेस का डाटा, या फिर किसी वेबसाइट के सर्वर का डाटा आदि।
उन सभी प्रकार के डाटा का SPSS सॉफ्टवेयर स्ट्रक्चर डाटा के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के Format को Support करता है।
SPSS Software Package का प्रयोग कंप्यूटर के क्षेत्र में विभिन्न Sector जैसे MX Excel, MS Word, SATA, SAS आदि के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े – MCU Ka Full Form क्या है?
SPSS Full Form In Hindi (SPSS Ka Full Form)
अंग्रेजी में SPSS शब्द की Full Form होती है Statistical Package For Social Science हिंदी में इस शब्द का पूरा मतलब होता है सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकी पैकेज।
सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकी पैकेज बाद में Statistical Products और सेवा समाधान को पढ़ने के लिए डिज़ाइन किया गया जिसे अब आधिकारिक रूप से IBM SPSS Statistical के नाम से जाना जाता है।
यह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसका प्रयोग Statistical Data को Analysis करने के लिए किया जाता है अलग-अलग विभागों और संगठनों के शोधकर्ताओं के द्वारा एसपीएसएस का इस्तेमाल किया जाता है।
SPSS के फीचर्स
- इसे इस्तेमाल करना और समझना बहुत आसान है।
- SPSS Software Package को आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- SPSS की मदद से आप विभिन्न विभागों, संगठनों, सेक्टरों आदि का Analysis करने और उसके डाटा को समझने में कर सकते हैं।
- SPSS Software Package को इस्तेमाल करने की स्थिति में आप किसी कंपनी में जॉब भी पा सकते हैं।
- इस सॉफ्टवेयर पैकेज में काम करने को आसान बनाने के लिए Data Management और Editing Tools शामिल होते हैं।।
- एसपीएसएस सॉफ्टवेयर पैकेज आपको In Depth Analysis करने और Statistical जानकारी को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
- इसकी मदद से आप बहुत ही शानदार Plotting, और Presentation तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – A to Z Full Forms List
SPSS कैसे काम करता है?
जब आप इस सॉफ्टवेयर पैकेज से किसी संगठन या विभाग के आंकड़ों का अध्ययन करना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन में कुछ Entries दर्ज करने पड़ते हैं।
उसके बाद SPSS Software अपनी गणना के लिए कुछ Formulas की सहायता से आपके सामने उस संगठन या विभाग के स्टैटिकल और डाटा आंकड़े दिखाता है।
SPSS का आविष्कार किसने किया था?
सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकी पैकेट(SPSS) को Stanford University के 3 छात्रों के द्वारा विकसित किया गया था।
Norman HN, C Headlai, और Dell H. Bent नाम के छात्रों ने अपनी स्नातक की पढ़ाई के दौरान SPSS Software Package को विकसित किया इन्होंने शिकागो स्थित रिसर्च सेंटर में इसे बनाया।
SPSS का महत्व क्या है?
Here, SPSS का प्रयोग उस समय बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब हमें किसी विभाग, कंपनी या सेक्टर के डेटा का अध्ययन करना होता है।
SPSS की मदद से Scientific, Share Market, Health, Finance आदि के Data का गहन अध्ययन किया जाता है।
इसे भी पढ़े – BUMS Full Form | BUMS Ka Full Form क्या है?
SPSS का इतिहास
वर्ल्ड 1965 के बाद से SPSS को विकसित करने पर अनुसंधान शुरू किए गए इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्ष 1968 में Commercial Use के लिए SPSS को लांच किया गया।
1983 में इस सॉफ्टवेयर पैकेज का दसवां संस्करण मार्केट में आया जिसे SPSS-X नाम दिया गया इसकी Data File में अलग अलग तरीके के रिकॉर्ड Store किए जा सकते थे।
कुछ समय बाद एसपीएसएस सॉफ्टवेयर पैकेज का Version 16.0 बनाया गया जो विंडोज, मैक और लिनक्स को सपोर्ट करता था।
28 जुलाई 2009 को इस सॉफ्टवेयर पैकेज को IBM के द्वारा खरीद लिया गया इसकी घोषणा SPSS के आधिकारिक अकाउंट से की गई।
IBM कंपनी के द्वारा खरीद लिए जाने के बाद इस सॉफ्टवेयर का नया नाम Predictive Analytics Software(PASW) रखा गया।
1 अक्टूबर 2022 के बाद से SPSS के सभी अधिकार IBM कंपनी के पास है और अब इसे SPSS IBM के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़े – PPT Ka Full Form क्या है
SPSS से जुड़े अन्य शब्दों की Full Form
- St. Paul’s Secondary School
- Masisea Airport
- Self-Propelled Semi-Submersible
- Statistical Package for the Social Sciences
निष्कर्ष (SPSS Full Form in Hindi – SPSS Ka Full Form)
Statistical Data को Analysis करने के लिए सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले SPSS Software Package के बारे में आप लोगों ने इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आई होगी।
इसके साथ-साथ आपने SPSS से जुड़े अन्य शब्दों की Full Form के बारे में भी सीखा है अगर आप समझते हैं कि इस Post से आपको कुछ अच्छा Content मिला है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।