SD Full Form: अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपने कभी ना कभी SD शब्द के बारे में जरूर सुना होगा।
हम इस बात पर भी सहमत हैं कि आप सिर्फ इस शब्द की Short Form के बारे में जानते होंगे SD शब्द की फुल फॉर्म से आप परिचित नहीं होंगे।
आज इस पोस्ट में हम आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े SD शब्द के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले SD शब्द की सभी फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देंगे।
इस पोस्ट में आप SD Full Form के साथ SD क्या होता है, SD का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और SD के फायदे व नुकसान के बारे में भी सीखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
SD क्या होता है?
SD Ka Full Form क्या है? आज के जमाने में हर एक इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है आप सभी लोग यह बात अच्छे से जानते हैं कि इस स्मार्ट फोन की स्टोरेज क्षमता कम होती है।
ऐसी स्थिति में अपने मोबाइल फोन में अधिक डाटा स्टोर करने के लिए हम SD card का इस्तेमाल करते हैं यह एक ऐसी डिवाइस होती है जिसमें हम किसी भी डाटा को Store कर सकते हैं।
उस डाटा को Write कर सकते हैं और Read भी कर सकते हैं SD आसानी से मार्केट में सस्ते दामों पर उपलब्ध है यह मार्केट में अलग-अलग साइज के हिसाब से मिलते हैं जैसे 2GB, 3GB, 4GB, 8GB आदि।
प्रत्येक SD Card में डाटा स्टोर करने की क्षमता अलग-अलग होती है यह न्यूनतम 512MB से लेकर अधिकतम 256GB तक हो सकती है।
इसे भी पढ़े – Dsp Full Form | DSP फुल फॉर्म क्या है (What is DSP full form)
SD Full Form In Hindi
SD का Full Form होता है Secure Digital हिंदी में इसकी फुल फॉर्म होती है सुरक्षित डिजिटल SD Card को सामान्य बोलचाल की भाषा में चिप कहा जाता है।
यह एक ऐसी स्टोरेज डिवाइस होती है जो मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, डिजिटल कैमरा आदि में किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो, ऑडियो या निजी जानकारियों को Secure करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
बाकी अधिकतर उपकरणों में स्टोरेज डिवाइस काफी अधिक होती है तो SD Card का इस्तेमाल मुख्य रूप से मोबाइल फोन के लिए किया जाता है।
- SD Full Form In Hindi– सुरक्षित डिजिटल
- SD Full Form In English– Secure Digital
इसे भी पढ़े – WHO Full Form in Hindi – WHO का फुल फॉर्म क्या है?
SD Card की Generations
Computer Generation की तरह SD Card की अलग-अलग Generation मार्केट में लांच की गई है लेकिन कंप्यूटर SD Card से काफी समय पहले लांच कर दिया गया था नीचे हमने SD Card की जनरेशन के बारे में बताया है।
- Memory Card का पहला जनरेशन सन 1999 से 2002 के बीच माना जाता है इस समय को Creation कहा जाता था। वर्ष 1999 में Sandisk, Toshiba जैसी कंपनी ने मिलकर एक मेमोरी कार्ड बनाया था जिसका नाम MultiMediaCard(MMC) रखा गया।
- मेमोरी कार्ड का दूसरा जनरेशन 2003 में विकसित किया गया उस समय इसका नाम मिनी कार्ड रखा गया यह इस तरह से Design किया गया था ताकि इसे मोबाइल फोन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
- एसडी कार्ड का 4th जनरेशन 2006-2008 के बीच विकसित किया गया उस समय इसे SDHC व SDIO के नाम से जाना गया उस समय टेक्नोलॉजी काफी बेहतर हो गई थी तो मेमोरी कार्ड को 32GB की स्टोरेज कैपेसिटी और Input -Output जैसे फीचर्स के साथ विकसित किया गया।
- SD Card का पांचवा जनरेशन 2009-2018 के दौरान बनाया गया इस मेमोरी कार्ड को SDXC के नाम से जाना गया मेमोरी कार्ड सेक्टर में इस समय को गोल्डन समय माना गया क्योंकि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग की वजह से SD Card हर एक व्यक्ति के पास पहुंचकर मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया जाने लगा।
- SD Card का छठा जनरेशन 2018 से लेकर अभी तक चल रहा है इस समय मेमोरी कार्ड Secure Digital Ultra Capacity के साथ आ रहे हैं अभी के समय मार्केट में आपको 128 टेराबाइट स्टोरेज कैपेसिटी वाले एसडी कार्ड मिल जाएंगे इन में डाटा ट्रांसफर की दर 985 एमबी/सेकंड है
इसे भी पढ़े – CPC Full Form in Hindi – सीपीसी का फुल फॉर्म क्या है।
SD Card के फायदे
-
SD Card के फायदे: यह Portable Mini Storage Device है जिसे आप जेब में रखकर कहीं भी घूम सकते हैं और टेराबाइट में डाटा स्टोर कर सकते हैं।
-
Storage Devices कि दुनिया में मेमोरी कार्ड काफी सस्ते होते हैं इनको चलाना भी आसान होता है आप इन्हें मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और टेबलेट आदि में Access कर सकते हैं।
-
वर्तमान समय में मोबाइल फोन में काफ़ी स्टोरेज कंपनियों के द्वारा By Default आ रहा है इस वजह से मोबाइल में मेमोरी कार्ड का Use थोड़ा कम हो गया है लेकिन अभी भी मार्केट में इनकी मांग बनी हुई है और लोग कैमरा या Small Storage Device के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं।
-
SD Card को Access करना बहुत Easy है यह Play & Plug तरीके से काम करता है आप अपने एसडी कार्ड को कहीं भी आसानी से Access कर सकते हैं।
- अन्य Storage Devices जैसे Floppy Disk, Hard Disk आदि की तुलना में एसडी कार्ड का आकार कम होता है लेकिन स्टोरेज कैपेसिटी इन्हीं Devices के बराबर होती है।
SD Card का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
एसडी कार्ड में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल विशेष रूप से डाटा स्टोरेज करने के लिए किया जाता है बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनकी Devices में डाटा स्टोर करने की क्षमता कम होती है।
ऐसे लोग अपनी फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल और अन्य प्रकार की जानकारियों को सुरक्षित करने के लिए SD Card की हेल्प लेते हैं।
इसे भी पढ़े – RD Ka Full Form क्या है?
SD Card में डाटा स्टोर कैसे करें
SD Card में डाटा स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से डाटा ट्रांसफर करना।
अगर आपके लैपटॉप या डेक्सटॉप में अधिक संख्या में डाटा मौजूद है तो आप एसडी कार्ड को Card Reader की मदद से अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप से कनेक्ट करके उसमें डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप चाहे तो मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए पेनड्राइव की मदद से भी SD Card में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – A to Z Full Forms List
अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले SD शब्द की Full Form
- Secure Digital
- Sudan Airways
- Spasmodic Dysphonia
- Sudan Dinar
निष्कर्ष
आज इस लेख के द्वारा आपने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाले शब्द SD Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
इसके साथ-साथ इस पोस्ट के माध्यम से आपको अन्य क्षेत्रों की SD Full Form In Hindi के बारे में भी जानकारी मिली है हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।