PPT Full Form in Hindi (PPT Ka Full Form): आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पीपीटी की फुल फॉर्म को लेकर आपने कभी ना कभी इस शब्द के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आप में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो PPT की Full Form से परिचित नहीं है।
अगर आप इंटरनेट पर PPT Full Form, PPT Full Form In Hindi, के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपका इस पोस्ट में स्वागत करता हूं यहां पर हम आपको PPT की Full Form के साथ-साथ PPT के बारे में अन्य सभी प्रकार की जानकारी देंगे।
PPT क्या है?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PPT Computer में इस्तेमाल होने वाला Extension होता है जो Microsoft के MS PowerPoint Software से बनाया जाता है।
MS PowerPoint Software की मदद से जो भी Presentation तैयार की जाती हैं उस Presentation File का एक Extension होता है जिसे .ppt कहते हैं।
फाइल एक्सटेंशन सेव की जाने वाली फाइल के अंतिम तीन या चार अक्षर होते हैं Windows प्रत्येक Default Program के लिए एक फाइल एक्सटेंशन को जोड़ता है जैसे .doc, .xlx, .pptx आदि।
PPT Full Form In Hindi (PPT Ka Full Form)
दोस्तों पीपीटी का पूरा नाम होता है Powerpoint Presentation इसे हिंदी भाषा में प्रस्तुत करना है या पेश करना भी कहा जाता है।
यह माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है यह किसी फाइल को Text, Shape और Size की सहायता से किसी विषय वस्तु को समझाने के लिए बनाया जाता है।
MS PowerPoint Software में पीपीटी फाइल को आकर्षित बनाने के लिए कई सारी डिवाइसेज और टूल्स दिए जाते हैं जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति एक बेहतरीन पीपीटी फाइल बना सकता है।
इसे भी पढ़े – MCU Ka Full Form क्या है?
PPT का Use कहां किया जाता है?
वैसे तो Powerpoint Presentation का इस्तेमाल कोई भी और कहीं पर भी कर सकता है लेकिन विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों, कंपनी और बिजनेस में इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
इन Sectors में PPT के इस्तेमाल को जरूरी भी समझा जाता है कॉरपोरेट सेक्टर में भी इसका अधिक प्रयोग किया जाता है जहा किसी एक Project को Presentation के रूप में समझाया जाता है।
PPT एक उस तरह की फाइल होती है जिसमें कई सारी Slides होती हैं ये Slides एक के बाद एक स्वचालित (Automatic) रूप से आती रहती है।
PPT के हिस्से (Parts of PPT)
पीपीटी के मुख्य रूप से पांच हिस्से होते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तारपूर्वक समझाया गया है, “PPT Full Form in Hindi (PPT Ka Full Form)”
Customizable Slides
इसे पीपीटी की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक कहा जाता है यह प्रस्तुति अनुकूलन योग्य Slide के साथ आती है।
इसमें बहुत सारी टेंपलेट अलग-अलग कलर के साथ उपस्थित रहते हैं जिन्हें उपयोगकर्ता अपने हिसाब से भी Customize कर सकता है।
उपयोगकर्ता इस Slide में Sound, Animation, Recording आदि जोड़कर अपने लिए एक बेहतर पीपीटी फाइल तैयार कर सकता हैं।
Mobile Friendly
पहले Powerpoint Presentation को केवल लैपटॉप और डेक्सटॉप पर ही बनाया जाता था लेकिन अब इन्हें मोबाइल पर भी बनाना संभव है।
डिजिटलाइजेशन और स्मार्टफोन की बढ़ती उपयोगिता की वजह से अब Windows, IOS, और Android Operating System के साथ साथ Tablet Users के लिए भी बहुत सारे App मौजूद है जिनकी मदद से पीपीटी बनाया जा सकता है।
Focused Presentation
पीपीटी की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इससे Focused Presentation बनाया जा सकता है इस पीपीटी की मदद से यूजर Targeted Audience के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों और भावनाओं को रख सकता है। “PPT Full Form in Hindi (PPT Ka Full Form)”
इसमें Projector PPT को बड़ी स्क्रीन पर दिखाता है और यूजर अपने Notes और अगली Slide को अपने लैपटॉप पर देख सकता है।
Important Points
इसकी सहायता से Presenter पीपीटी की मदद लेते हुए दर्शकों को पीपीटी दिखाते हुए किसी महत्वपूर्ण बात पर जोर दे सकता है।
इसमें Presenter जरूरत के हिसाब से Zoom In और Zoom Out करके PPT के दृश्य को आकर्षक बना सकता है।
Shared Projects
इसके अंतर्गत यूजर अपनी पीपीटी फाइल को सेव कर सकते हैं Shared Projects अन्य यूजर्स के अकाउंट को Easy बनाने में मदद करता है।
Users अपनी PPT File को क्लाउड के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं या फिर अपने सहयोगियों के साथ इस लिंक को भी शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – A to Z Full Forms List
PPT के Uses
पीपीटी का इस्तेमाल अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है उनमें से कुछ के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
Making Tutorials
इसके अंतर्गत Students, Employees, और Trainers को शिक्षित करने के लिए व्यापक रूप से पीपीटी का प्रयोग किया जाता है।
PPT का इस्तेमाल Tutorial और Worksheet बनाने में भी किया जाता है इन सब चीजों को Print करके भविष्य में छात्रों को प्रदान भी किया जाता है।
Digital Portfolio
इसमें आप अपने लिए एक Digital Portfolio बना सकते हैं आप इसके लिए किसी आर्टिस्ट की मदद दे सकते हैं जो अलग-अलग स्लाइड पर आपकी कामों को प्रदर्शित करके आप का Digital Portfolio तैयार करेगा।
इस डिजिटल पोर्टफोलियो को आप अपनी Targeted Audience के साथ साझा भी कर सकते हैं। “PPT Full Form in Hindi (PPT Ka Full Form)”
Slideshow of Photos
इसकी मदद से यूजर्स अपने किसी फोटो को एक Slide Show के रूप में तैयार कर सकते हैं और उसे पीपीटी फाइल के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।
इस Slide के अंतर्गत यूजर एक क्लब और एक डिजिटल एल्बम तैयार कर सकते हैं और इसे स्वयं को Promote करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Creating Animation
Users PPT की हेल्प से एनिमेशन में तैयार कर सकते हैं इस Animation में Sound, Music, और Effects Add कर के उसे और अधिक Attractive बना सकते हैं।
PPT के Features
- Slide
- Design Template
- Picture
- Shapes
- Animation
- Video
- Transition
अन्य क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले PPT शब्द की Full Form
PPT शब्द का इस्तेमाल सिर्फ Powerpoint Presentation के लिए ही नहीं होता है बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर अलग-अलग अर्थ के साथ PPT शब्द का इस्तेमाल किया जाता है इनमें से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया है।
- PPT – Parts Per Thousand
- PPT – Program Performance Test
- PPT – PowerPoint Presentation
- PPT – People Process Technology
- PPT – Planning And Placement Team
- PPT – Post Production Test
- PPT – Pre Placement Talk
- PPT – Probabilistic Polynomial Time
- PPT – Pulsed Plasma Thruster
- PPT – Project Progress Tracking
- PPT – Program Planning Team
- PPT – Processing Program Table
- PPT – Parts Per Trillion
- PPT – Production Prove-Out Test
इसे भी पढ़े – BUMS Full Form | BUMS Ka Full Form क्या है?
निष्कर्ष (PPT Full Form in Hindi – PPT Ka Full Form)
ज्यादातर लोग केवल यही सोचते हैं कि पीपीटी एक कंप्यूटर से जुड़ा हुआ शब्द है और इसका इस्तेमाल सिर्फ Powerpoint Presentation के लिए किया जाता है।
लेकिन ऐसा नहीं है इस पोस्ट में हम ने आपको PPT के संदर्भ में सभी जानकारी दी है और साथ में अलग-अलग क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले PPT Word की “PPT Full Form in Hindi (PPT Ka Full Form)” के बारे में भी बताया है।
उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको पीपीटी के संदर्भ में अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।